देहरादून में शहीद सैनिक की पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:28 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहीद सैनिक की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव घर में पंखे पर फंदे से लटकता मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बड़ोवाला जामुन वाली लाइन में स्थित एक घर में हुई है। यहां कारगिल में शहीद सैनिक विक्रम सिंह की पत्नी बीरा देवी (53) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक बीते सोमवार की सुबह बीरा देवी का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है। हादसे के दौरान मृतका की सास घर पर मौजूद थी। इस घटना की सूचना उन्होंने ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पंखे से उतार कर 108 के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक बीरा देवी के पति विक्रम सिंह कारगिल में शहीद हो गए थे। बीरा देवी घर में अपनी सास के साथ रहती थी। बताया गया कि महिला ने मानसिक तनाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाया है। मृतका का एक बेटा भी है। जो वर्तमान में गंगानगर राजस्थान में तैनात है। इस घटना की सूचना बेटे को दे दी गई है।