देहरादून में महिला दरोगा ने Constable पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक महिला दरोगा ने सिपाही पुलिस पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

प्राप्त सूचना के मुताबिक पीड़िता उत्तराखंड पुलिस में तैनात है। जिसने अपने ही दफ्तर में काम करने वाले सिपाही असलम खान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही महिला दरोगा की अश्लील वीडियो बना कर लाखों रूपये ऐंठने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में महिला दारोगा ने सिपाही के खिलाफ ब्लैकमेल और बलात्कार की शिकायत उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ से मिलकर की थी। जिसके बाद डीजीपी के निर्देशों पर देहरादून एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करवा दिया।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही असलम के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 115(2), 126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस एसपी देहात के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है। वहीं, महिला दारोगा के साथ इस तरह की घटना ने उत्तराखंड पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News