ऋषिकेशः IFS अधिकारी राहुल को राजाजी बाघ अभयारण्य का निदेशक किया गया नियुक्त
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 09:20 AM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड के कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के पूर्व निदेशक राहुल को राजाजी बाघ अभयारण्य (आरटीआर) का निदेशक नियुक्त किया गया है। वर्ष 2004 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी राहुल को साकेत बडोला के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जिन्हें कुछ समय पहले कॉर्बेट बाघ अभयारण्य का निदेशक नियुक्त किया गया था।
नई भूमिका के तहत अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि आरटीआर में बाघ पुनर्वास परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करना उनका प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राजाजी बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, इसलिए बाघों की सुरक्षा पर भी अधिक ध्यान दिया जाएगा।