ज्वेलरी शोरूम डकैती का खुलासा नहीं करने पर संतों और व्यापारियों में भारी आक्रोश, पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 04:11 PM (IST)

हरिद्वारः हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ज्वैलर्स शोरूम में  दिनदहाड़े हुई डकैती के खुलासे को लेकर अब संतों ने मोर्चा खोल दिया है। इस मामले को लेकर आज यानी शनिवार को घटना के जल्द खुलासे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार में संतों और व्यापारियों समेत राजनीति से जुड़े हुए कई लोगों ने ज्वैलरी शोरूम के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान डकैती मामले का खुलासा न करने पर पुलिस की नाकामी को दर्शाया गया। वहीं धरना प्रदर्शन में मौजूद सभी व्यापारियों और संतों ने हाथों में तख्ती लिए डकैती का 24 घंटे में खुलासा करने की मांग की। साथ ही 24 घंटों में खुलासा नहीं होने पर सड़कों पर जाम लगाने की चेतावनी दी।

वहीं संतों ने कहा कि हरिद्वार में इस समय भय का माहौल बना हुआ है। वहीं संतो ने आगे कहा कि राज्य सरकार को लोगों के इस डर को दूर करने के लिए सीएम योगी की तरह कठोर कदम उठाने चाहिए। इसके अतिरिक्त इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News