Dehradun में भीषण सड़क हादसा...दो अग्निवीरों समेत 3 की मौत, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:50 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के दौरान बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के तुरंत बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि मृतकों में दो अग्निवीर थे। दोनों हाल ही में भर्ती हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते मंगलवार को देहरादून के राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास हुआ। जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे। घटना में घायलों को तुरंत दून अस्पताल पहुंचाया गया।जहां उपचार के दौरान एक की मौत मंगलवार रात को ही हो गई। जबकि दो अन्य की बुधवार को मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो तीनों देर रात के समय बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। इसी बीच उनके साथ यह बड़ा हादसा हो गया।  

हादसे में मृतकों की पहचान आदित्य रावत (21 वर्ष) निवासी उत्तरकाशी पुरोला, नवीन (20 वर्ष) निवासी नौगांव, मोहित रावत (21वर्ष) निवासी पिरोल के रूप में हुई है। बता दें कि आदित्य और मोहित का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को ज्वाइनिंग देकर ट्रेनिंग पर जाना था। लेकिन इससे पहले ही सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News