उत्तराखंड में भयानक हादसाः यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:49 AM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जहां हाईवे के पास अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी है। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि 13 लोग घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे के पास हुई है। जहां यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। अनियंत्रित होकर बस सड़क मार्ग पर पलटी है। मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 13 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
सूत्रों से पता चला है कि बस घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही थी। वहीं, नागनी और आमसेरा के बीच यह हादसा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।