हरिद्वार में भयानक हादसाः गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटा, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:11 AM (IST)

Haridwar Accident: उत्तराखंड के हरिद्वार में से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया। वहीं, इस हादसे में 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य 5 गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को हुआ है। जहां हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा के ग्रामीणों का वाहन असंतुलन होने के चलते पलट गया। वहीं, इस हादसे में 1 बच्चे की मौत होने की सूचना मिली है। जबकि अन्य 5 लोग घायल हुए है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां 2 की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया गया कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा के निवासी मेघराज अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ग्रामीणों का वाहन पलटने से यह बड़ा हादसा हो गया।

हादसे में मृतक की पहचान देव (11 वर्षीय) पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है। जबकि वंदना पत्नी सचिन, पूजा पत्नी रामनिवास, भूमेश पत्नी मेघराज, आदि और सोनू उर्फ आशीष पुत्र रविंद्र घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News