चंपावत के PG कॉलेज में मची खड़ी होली की धूम, छात्र संघ ने किया आयोजन...प्रधानाचार्य ने युवाओं को दिया नशा मुक्ति का संदेश

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 05:13 PM (IST)

चंपावत (हरीश चंद्र पांडेय): उत्तराखंड के चंपावत (Champawat) जिले में इन दिनों खड़ी होली की धूम मची हुई है। राग भाग पर आधारित कुमाऊं की खड़ी होली ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला समिति होली कमेटी के माध्यम से गाई जाती रही है। हालांकि यहां खड़ी होली बीते बृहस्पतिवार से चीर बंधन के साथ खड़ी होली गायन शुरू हो गया था, जिसमें स्त्री, पुरुष मिलकर प्रतिभाग करते हैं।

PunjabKesari

दरअसल, कुमाऊ में होली गायन की एक अलग ही परंपरा रही है। अलग-अलग रगों में गाई जाने वाली होली का आरम्भ बैठकी होली से होता है, जो रामनौवमी पर खड़ी के साथ समापन  होता है। जहां होली गायन में युवानों की भूमिका खासी रहती है। गांव, शहर, कस्बों और स्कूल/कालेज में भी होली गई जाती है। होली गायन की परंपरा को बनाए रखने के लिए पीजी कॉलेज चंपावत (PG College Champawat) में छात्र संघ द्वारा भी होली का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर होली गाई।

PunjabKesari


इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रणिता नंद, शिक्षक और अन्य स्टाफ भी शामिल हुए। छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मेहर ने बताया कि आयोजन के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्त का संदेश भी दिया जा रहा है। उन्होंने बता की इस आयोजन में महाविद्यालय प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News