ऋषिकेश में सामूहिक नमाज पर बवाल ! हिंदू संगठनों ने किया जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:25 PM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में सामूहिक नमाज पढ़ा जा रहा था। मौके पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया है। बजरंग दल और राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन का आरोप है कि बाहरी लोगों के द्वारा राज्य में सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही है। कहा कि अकेले घर या दुकान में नमाज पढ़ने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। ऋषिकेश में काले-की-ढाल और सब्जी मंडी में हंगामा हुआ है।
दरअसल, ऋषिकेश में काले-की-ढाल और सब्जी मंडी में दो अलग-अलग दुकानों पर सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही थी। मामले की जानकारी पर मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोगों पहुंच गए। बजरंग दल और राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने सामूहिक नमाज का विरोध किया। आरोप है कि बाहर से लोग आकर सामूहिक तौर पर नमाज पढ़ रहे हैं। हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया है। वहीं, लोगों का कहना है कि उन्हें मुस्लिम व्यक्ति द्वारा उसकी नमाज में अकेले नमाज पढ़ने पर कोई शिकायत नहीं है। लेकिन, बिना अनुमति के बाहरी लोगों द्वारा सामूहिक तौर पर नमाज पढ़ने पर उन्होंने आपत्ति जताई है।
ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट का कहना है कि सूचना पर पुलिस ने मामला शांत करवा दिया गया है। कहा कि किसी को भी नियम का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। जो सही होगा उसकी ही अनुमति दी जाएगी।
