Roorkee के इस गांव में तेजी से पैर पसार रहा हेपेटाइटिस सी (काला पीलिया), जानें कहां तक पहुंचा आंकड़ा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 01:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_49_056583061single284.jpg)
Roorkee News: रुड़की के गाधारोना गांव में काला पीलिया यानी हेपेटाइटिस-सी (HEPATITIS- C) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बताया गया कि काला पीलिया फैलने का कारण ब्लड ट्रांसफ्यूजन एवं इंफेक्शन इंजेक्शन की सिरिंज में लगी सुई आदि हो सकता है। गांव में काला पीलिया के 45 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि अन्य क्षेत्रों में 426 मरीजों में हेपेटाइटिस-सी यानी काला पीलिया पाया गया है।
आपको बता दें कि रुड़की सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज काला पीलिया का इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। बताया गया है कि इस बीमारी की दवाई अगर निजी हॉस्पिटल या मेडिकल स्टोर से खरीदी जाए तो वह काफी महंगी होती है। यही वजह है कि अधिकतर मरीज सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं। दरअसल हेपेटाइटिस-सी (HEPATITIS- C) की बीमारी का इलाज अगर समय पर न कराया जाए तो यह बीमारी एक भयंकर मोड़ ले लेती है और मरीज का बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है।
सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि अस्पताल में पिछले तीन माह में 470 मरीज हेपेटाइटिस-सी के आए हैं। जिनमें से 45 मरीज गाधारोना के हैं। उन्होंने कहा कि गाधारोना गांव में हेपेटाइटिस-सी के मरीजों में इजाफा हो रहा है। इसके लिए उनके द्वारा सीएमओ हरिद्वार को अवगत करा दिया गया है।