केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,मची अफरा-तफरी; हादसे की ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:52 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां धाम में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर है। लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर की टेलबॉन टूटने की वजह से हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दरअसल, यह हादसा हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान हुआ है। हेली ऋषिकेश एम्स का बताया जा रहा है। जो एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। इसी बीच केदारनाथ धाम में लैंडिंग करते समय हेलिकॉप्टर की टेलबॉन टूट गई। इसी के चलते हादसा हुआ है। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।