उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की बड़ी चेतावनी ! आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 08:06 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार को मौसम बिगड़ेगा। राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है। जबकि ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की बड़ी चेतावनी दी गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जनपद बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बिजली कड़कने के साथ गरज व तूफान का अनुमान है। यह अनुमान उक्त जनपदों के गंगोत्री, जानकीचट्टी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, कपकोट, मुनस्यारी, डीडीहाट तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों के लिए व्यक्त की गई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। बता दें कि मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News