उत्तराखंड में अतिवृष्टि से भारी नुकसान... PM मोदी जल्द करेंगे आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा!

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:17 AM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के आने की सूचना तो है, लेकिन अभी कोई कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री कार्यालय से जल्द ही जानकारी आने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में इस वर्ष अतिवृष्टि, भूधंसाव के कारण व्यापक क्षति हुई है। राज्य सरकार ने भी इस कारण केंद्र सरकार से 5702 करोड़ रुपए की विशेष सहायता की मांग की है। राज्य में आई आपदा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संपर्क में रहे हैं।

इसलिए भी जल्द ही उनके उत्तराखंड दौरे की संभावना है। इस बीच सोमवार को केंद्रीय टीम भी प्रदेश के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए यहां आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News