हरिद्वार में भारी भूस्खलनः रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर, शिव मंदिर पूरी तरह ध्वसत; ट्रेनों की आवाजाही बंद

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:24 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में भू स्खलन के कारण सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर नजदीकी पहाड़ी से बड़े पत्थर गिरने से ट्रेन यातायात बाधित हो गया। पत्थर के गिरने से पहाड़ी पर बना प्राचीन शिव मंदिर भी धराशायी हो गया। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे हरि की पैड़ी के पास देहरादून , ऋषिकेश जाने वाले रेलवे ट्रैक के नजदीक स्थित पहाड़ी पर भूस्खलन होने के कारण मलबा और चट्टान गिरने लगे, जिसके कारण वहां स्थित शिव मंदिर लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि प्राचीन काली मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, रेलवे ट्रैक पत्थर गिरने से बाधित हो गया है।

रेलवे और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और ट्रैक को साफ करने में जुट गई हैं। उल्लेखनीय है कि लगभग पंद्रह दिन पहले भी यहां पत्थर गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News