Chamoli Accident: हरीश रावत ने चमोली हादसे पर जताया दुख, अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 09:38 AM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली विद्युत करंट हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गोपेश्वर जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर करंट हादसे में घायलों का हालचाल जाना और हादसे में मृत हुए ग्रामीणों तथा इस हादसे में कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों की शहादत पर दुख जताया।

पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश प्रभावित परिवारों के साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऐसी घटनाओं का पूरा ऑडिट होना चाहिए ताकि अन्य जगह पर ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कमिश्नर स्तर से इस हादसे की जांच होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपराह्न करीब साढ़े छह बजे गोपेश्वर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि 16 परिवार उजड़ गए। इस ह्दय विदारक घटना से गांवों कितना मातम होगा इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। हम लोग यहां आए हैं, यह मानवीय संवेदना है, लेकिन मृतक परिवारों के बारे में नमामि गंगे परियोजना और सरकार को सोचना चाहिए। परियोजना में उनके परिजनों को स्थाई, अस्थाई या किसी भी तरह से रास्ता निकालकर रोजगार दिलाना चाहिए। इससे हादसे की भरपाई तो नहीं हो पाएगी, लेकिन कुछ आंसू पोंछे जा सकेंगे। पीड़ित परिजनों को भी लगे कि पूरा प्रदेश और सरकार उनके साथ है।

पूर्व सीएम ने कहा कि घायलों की उपचार के अलावा भी भरपूर मदद होनी चाहिए। बिजली के करंट लगने से घालय हुए लोगों के शरीर में कई तरह की दिक्कतें आ जाती हैं। इसलिए उनके बारे में भी सोचना चाहिए।
