Haridwar: नगर निगम चुनाव की मतगणना कल, तैयारियां पूरी; Results पर टिकी सबकी नजरें

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:20 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव लड़ रहे सभी प्रतियाशियों की किस्मत मतपटियों में कैद हो गई है। 25 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। अब Results पर सबकी नजरें टिकी है। वहीं, अगर बात हरिद्वार नगर निगम की करें तो यहां कुल वोटरों की संख्या 193389 है। जिनमें से 131801 मतदाताओं ने वोट डाले है।

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार नगर निगम चुनाव में 63273 महिला मतदाताओं ने वोट डाले है। जबकि 68528 पुरुष मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए। हरिद्वार नगर निगम में 60 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों और नगर निगम मेयर प्रत्याशी के लिए 68.15% वोटिंग हुई। हरिद्वार के भल्ला कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटियों कों कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। कल यानी 25 जनवरी कों मतगणना होगी। जिसके लिए हरिद्वार प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई है। जिसमे 8 राउंड में वोटों की गिनती होगी।

हरिद्वार में नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई है। जिसमें पार्षद और मेयर प्रत्याशी के वोटों की गिनती होगी। कुल आठ राउंड की मतगणना होगी। जिसके रिजल्ट शाम तक आ जाएंगे। मतगणना में अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वहीं, दूसरी शिफ्ट में भी काउंटिंग जारी रखी जाएगी ताकि चुनाव परिणाम आने में देर ना हो। स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से मतपेटियों को रखा गया है। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल को तैनात किया गया है। मतपेटियों को प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने सील किया गया है। जिन्हें मतगणना के दिन उनके प्रतिनिधियों के सामने ही खोला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News