हल्द्वानी पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 04:24 PM (IST)
हल्द्वानीः हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में लगे नुमाइश मेले में बीते 20 जुलाई को धारदार हथियार से एक युवक पर हमला करने वाले दो आरोपियों को एसओजी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नुमाइश के अंदर पार्किंग के ठेकेदार और एक अन्य व्यक्ति के साथ कुछ लोगों का विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई और हमलावर धारदार हथियार से इन लोगों पर हमला कर मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और मुख्य आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों बड़े अपराधी है और दोनों के ऊपर एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।