Haldwani: अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, लोगों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 10:34 AM (IST)

हल्द्वानी: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश की अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हल्द्वानी में एक रक्तदान कैंप आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, और 47 यूनिट रक्तदान किया।
आपको बतातें चलें कि युवा शक्ति हल्द्वानी के सहयोग से गोरा पड़ाव क्षेत्र स्थित तिरुपति बैंकट हॉल में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट,ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड, विधायक प्रतिनिधि पुरन गौड,ज्येष्ठ प्रमुख वीरेंद्र मेहरा, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सभी अतिथियों ने अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के बलिदान को याद किया।
रक्तदान शिविर में पहुंचे लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने युवाओं के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न सिर्फ हमारा शरीर स्वस्थ होता है बल्कि हम किसी व्यक्ति की जान भी बचाते हैं। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के प्रति और जागरूक रहने की बात कही। वहीं, कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे ज्येष्ठ प्रमुख वीरेंद्र मेहरा ने खुद रक्तदान किया और युवाओं को भी रक्तदान में आगे आने की अपील की।
इस दौरान रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर रही कोमल नेगी ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने अन्य महिलाओं से भी रक्तदान के प्रति जागरूक रहने और समाज के प्रति अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। रक्तदान करने पहुंचे युवाओं ने युवा वाहिनी हल्द्वानी और पंजाब केसरी समूह का विशेष धन्यवाद अदा किया और इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदन चौहान, हिमांशु मेहरा, शुभम पाठक, पवन जोशी, संजू चौहान, दीपक राठौर, नीतेश डसीला, कोमल नेगी, यश डसीला, सचिन राठौर, अजय राठौर, शांतम कांडपाल, मैंडी मनराल,और भरत दुर्गापाल सहित सभी युवाओं का विशेष योगदान रहा।