हल्द्वानीः BJP के गजराज सिंह बिष्ट ने ली मेयर पद की शपथ,भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:40 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में निकाय चुनाव में निर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में हल्द्वानी नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने तमाम पार्षदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
आपको बता दें कि नगर निगम हल्द्वानी के निर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ली। उनके साथ नगर निगम के 60 वार्डों के पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। महापौर को कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने शपथ दिलाई। जिसके बाद उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और नैनीताल जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत और विधायक नैनीताल सरिता आर्य समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।

वहीं, इस कार्यक्रम के बाद रेखा आर्य ने मेयर और सभी पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की ट्रिपल इंजन के जरिये शहर की सरकार के विकास कार्यों को गति मिलेगी। रेखा आर्य ने उम्मीद जताई की पार्षद भी अपने अपने वार्डों में विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगे। इस मौके पर नव निर्वाचित मेयर ने कहा की वह हल्द्वानी के विकास को आगे बढ़ाने के लिये संकल्पित हैँ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News