Haldwani: मुठभेड़ के बाद 10 हज़ार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 22 सालों से फ़रार था अभियुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 11:19 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में नैनीताल पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, 10 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बता दें कि 22 सालों से फ़रार चल रहे अभियुक्त नौशाद को यूपी के हापुड़ से मुठभेड़ के बाद नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक पुलिस को अभियुक्त नौशाद के उत्तर प्रदेश के हापुड़ में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद नैनीताल पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से बीते रविवार रात को नौशाद के संभावित ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस से बचाव के लिए अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। वहीं,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त नौशाद के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस घटना के बाद आरोपी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी डकैती, लूट और चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। इसी के साथ ही अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली, एनसीआर (NCR), हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में आधे दर्ज़न से अधिक मुकदमे दर्ज़ है। वहीं, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से 315 बोर का तमंचा, मोबाइल फोन, मोटर साइकिल बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त बदमाश को रिमाइंड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News