अंकिता भंडारी के नाम से जाना जायगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ, शासनादेश जारी
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 08:55 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी का नाम परिवर्तित करते हुए ‘अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी'किया गया है। इस संबंध में चिकित्सा सवास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के द्वारा गुरुवार को कार्यालय ज्ञापन जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गत दिवस अंकिता के माता-पिता से भेंट कर दोहराया था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने अंकिता के माता-पिता द्वारा प्रस्तुत मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए कहा कि उन्हें न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
