अच्छी खबरः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के श्रमिकों को एम्स देगा स्वास्थ्य लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 12:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लगे श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों को भी टेली कंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके लिए सोमवार को रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और एम्स के मध्य एक लिखित समझौता (एमओयू) किया गया। एमओयू पर एम्स की ओर से कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह एवं आरवीएनएल की ओर से डीजीएम ओम प्रकाश मालगुड़ी ने हस्ताक्षर किए।

प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि रेल परियोजना के हजारों श्रमिक इस सुविधा से स्वास्थ्य संबंधि लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आरवीएनएल को टेली कंसल्टेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा, एम्स जरूरत पड़ने पर परियोजना के विभिन्न स्थानों पर श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करेगा। ताकि रेल परियोजना के कार्य पर लगे कर्मचारी और अन्य श्रमिकों का मेडिकल चेकअप करने के बाद स्थलीय स्वास्थ्य लाभ भी दिया जा सके। इस अवसर पर संस्थान के विधि अधिकारी प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार, डॉ. विवेक सिंह मलिक और ख्याति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लंबे समय से कार्य चल रहा है। इस परियोजना में अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा, हजारों श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इन श्रमिकों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को देखते हुए टेली कंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह एमओयू किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News