पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा से चार कैदी गिरफ्तार... नेपाल की जेल से हुए थे फरार, आरोपियों से पूछताछ जारी
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:21 PM (IST)

पिथौरागढ़ः नेपाल में हाल में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान वहां की विभिन्न जिलों से भागे चार कैदियों को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है। एसएसबी की 55वीं बटालियन द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नेपाल के इन चार कैदियों को झूलाघाट के निकट देवताल पुलिस चौकी क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया जब वे टायर ट्यूब की मदद से अवैध रूप से काली नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे।
विज्ञप्ति के अनुसार, भारत और नेपाल की सीमा रेखा मानी जाने वाली काली नदी के किनारे गश्त के दौरान एसएसबी ने धर्मेंद्र चंद (25), तर्कराम लुहार (22), सूरज सउद (24) और आसिफ पहाड़ी (31) को पकड़ा । पकड़े गए चार कैदियों में से तीन पर दुष्कर्म के आरोप हैं जो बैतड़ी जिले के रहने वाले हैं। जबकि एक अन्य कंचनपुर जिले का रहने वाला है। जो हत्या के जुर्म में जेल में बंद था ।
एसएसबी ने कहा कि हमने कैदियों को अपनी हिरासत में रखा हुआ है और उन से अन्य कैदियों की अवैध रूप से भारत में घुसने की योजनाओं के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। विज्ञप्ति के अनुसार, बल ने इस बारे में नेपाली अधिकारियों को सूचित कर दिया है और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए कैदियों को उनके हवाले कर दिया जाएगा।