खानपुर विधायक उमेश के रुड़की स्थित कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 10:16 AM (IST)

रुड़कीः  खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। दरअसल, बुधवार देर रात उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर नकाबपोश व्यक्ति ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहीं, इस घटना का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।  इससे पहले भी 26 जनवरी को विधायक के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने समर्थकों के साथ जाकर फायरिंग की थी।

मिली जानकारी के अनुसार बीती 26 फरवरी की देर रात में एक अज्ञात शख्स के द्वारा विधायक के कार्यालय पर लगे होर्डिंग पर उमेश कुमार के फोटो पर फायरिंग की गई। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें पुलिस को एक युवक विधायक के कार्यालय पर फायर करता दिखाई दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ने नकाब पहना हुआ था।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि रुड़की थाना क्षेत्र में विधायक खानपुर उमेश कुमार के कार्यालय पर एक फायरिंग की घटना संज्ञान में आई है। घटना को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एसएसपी ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News