कालाढूंगी में दो बाइकों की भीषण टक्कर...वाहनों में लगी आग, 2 लोगों की जलकर मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 08:08 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी में शुक्रवार रात को भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चकलुवा वन निगम के डिपो के पास तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक में आग लग गई और दो बाइक सवार आग की चपेट आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य झुलस गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। दुर्घटनास्थल पर आग की लपटें उठने लगीं।

आनन फानन में दोनों घायलों को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News