क्वारब के समीप NH मार्ग बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाज़ार पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 03:38 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में क्वारब के पास लगातार पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। इस के चलते बीते शनिवार को एक बार फिर से मार्ग बाधित हो गया है। ऐसे में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। इस का प्रतिकूल प्रभाव बाज़ार पर पड़ने लगा है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक क्वारब के पास पहाड़ दरकने से एन एच मार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो गया हैं। जिसका प्रतिकूल प्रभाव बाज़ार पर पड़ रहा है। अल्मोड़ा में ट्रांसपोर्ट की किल्लत के साथ महंगाई बढ़ने के आसार हैं। जिसमे राशन, सब्जी,दवाइयां,व अन्य होटल व्यवसाय और विवाह का सीजन होने से लोगों को भारी परेशान हो रही हैं। इसके आलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है। विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क मार्ग बाधित होने के कारण मालभाड़ा बढ़ चुका है। जिससे महंगाई बढ़ेगी। वहीं मेडिकल स्टोर में दवाइया नियत से नहीं मिल पा रही है। ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल का कहना है कि पिछले डेढ़ माह से क्वारब पर पहाड़ी दरक रही है। इसी के साथ ही मार्ग बाधित होने के कारण आम जनता परेशान है। सरकार को नियत समय में इस मार्ग का ट्रीटमेंट कर जनता को राहत देनी चाहिए।