नशे में धुत पति बना हैवान, पत्नी पर दरांती से हमला कर किया लहूलुहान...बेटे की भी काटी अंगुली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:45 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के सिर पर दरांती से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस घटना के दौरान घर में मौजूद बेटा जब अपनी मां के बचाव के लिए आगे आया तो आरोपी पिता ने उसकी अंगुली भी काट दी। सूत्रों से पता चला है कि आरोपी शख्स पूर्व में फौजी रह चुका है। वहीं, पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवाड़ सैलानी फतेहपुर मुखानी का है। जहां पूर्व फौजी अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता है। गौरतलब हो कि 23 फरवरी की रात पूर्व फौजी नशे की हालत में घर पहुंचा। इस दौरान नशे में गुस्साए शख्स ने अपनी पत्नी के सिर पर दरांती से हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। घर में मौजूद बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की तो पिता ने उसकी अंगुली भी काट दी। वहीं, इस हमले में मां और बेटा दोनों घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया था।

वहीं, संबंधित मामले में पत्नी ने अपने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर पति ने पत्नी के नाम पर दर्ज प्लॉट अपने नाम करवाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News