अल्मोड़ा में DM ने की बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन खरीद-फरोख्त की जांच, CM धामी के निर्देश पर की कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 03:29 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बाहरी लोगों के द्वारा जमीन खरीद-फरोख्त के मामले सामने आ रहे है। वहीं,अल्मोड़ा जिले के कई इलाकों में जमीनों को लेकर घालमेल हुआ है। इसके चलते जिला प्रशासन ने जमीनों में विवाद को लेकर लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।

"जमीन खरीद-फरोख्त की जांच में 23 मामलों में पाया गया उल्लंघन" 
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के हवलबाग,लमगड़ा,रानीखेत,सल्ट,स्याल्दे,द्वाराहाट आदि ब्लाकों में जमीनों का घालमेल हुआ है। जिस पर जिला प्रशासन संबंधित मामलों में सख्त हो गया है। वहीं, जिला अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि अल्मोड़ा में जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में गहनता से जांच की गई है। इस दौरान जांच में 23 मामलों में उल्लंघन पाया गया है। डीएम ने कहा कि संबंधित 11 मामलों पर नोटिस जारी किए गए है और 5 मामलों की जांच के बाद जमीन जब्ती कर रेवेन्यू विभाग में निहित की गई है। बताया गया कि 8 जमीनों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। बता दें कि जमीन मामले में लमगड़ा में फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम चर्चा में आने से मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

"जमीनों का इस्तेमाल तय प्रयोजनों के लिए नहीं किया"
डीएम ने कहा कि वर्तमान कानून के मुताबिक प्रदेश में नगर निकाय के बाहर 250 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खरीदने के लिए किसी भी व्यक्ति को उसका प्रयोजन बताना पड़ता है और तय समय सीमा के भीतर उस पर वह कार्य करना पड़ता है । जिलाधिकारी ने बताया कि मामले में जिन भी बाहरी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने जमीन खरीदने के बाद उसका उपयोग बताए गए प्रयोजन के लिए नहीं किया। वहीं, सीएम धामी के निर्देश पर इनके विरूध कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News