चंपावत में मनाया गया जिले के 25 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम, CM धामी ने किया वर्चुअली प्रतिभाग
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 09:34 AM (IST)
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत को नया जिला बने पूरे 25 वर्ष हो गए हैं। जिसको लेकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअली प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद वासियों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भू- स्थानिक डैशबोर्ड को लांच तथा यूकॉस्ट द्वारा संचालित महिला प्रौद्योगिकी केंद्र का लोकार्पण भी किया। साथ ही चंपावत का ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व बताते हुए इस जनपद को प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत और नैसर्गिक बताया।
"चंपावत को अग्रणी जिला बनाने के लिए संकल्पबद्ध"
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं (धामी) जनपद चंपावत को एक आदर्श जिला बनाकर इस को देश का एक अग्रणी जिला बनाने के लिए संकल्पबद्ध हूं। इस जनपद में पार्किंग, बस टर्मिनल, सड़कों का सुधारीकरण, पर्यटन विकास, शिक्षा,स्वास्थ्य के अलावा प्रशासनिक भवनों, खेलों के साथ-साथ दुग्ध, शहद, कृषि, उद्यानिकी उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले गोल्ज्यू कॉरिडोर, शारदा कॉलेज कॉरिडोर, रीठा-देवीधुरा मास्टर प्लान,चंपावत-लोहाघाट शहर का मास्टर प्लान से यहां की दशा और दिशा बदलेगी। सीएम ने स्वरोजगार की गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, पर्यटन, मत्स्य पालन, मौन पालन व आजीविका के क्षेत्र में कार्य किये जाने की बात कही।
"एप्पल मिशन के तहत जनपद में हो रहा बेहतर कार्य"
सीएम ने जनपद में बिजली, पानी, सड़क व मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करने तथा दो वर्षों में शत प्रतिशत गांव व तोको तक विद्युत व सड़कों को पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आदर्श चंपावत हेतु वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा भी विशेष सहयोग दिया जा रहा है। साथ ही जनपद की महिलाओं के द्वारा उत्पादित किए जा रहे उत्पादों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस हेतु "हाउस आफ हिमालय" ब्रांड बनाया गया है। वहीं एप्पल मिशन के तहत जनपद में बेहतर कार्य किया जा रहा है। उद्यान एवं कृषि के क्षेत्र में यहां के काश्तकारों व युवाओं के द्वारा अभिनव प्रयास कर स्वरोजगार के साथ-साथ औरों को भी रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
"धामी का जन्मदिन आपदा पीड़ितों की मदद के लिए समर्पित"
धामी ने कहा कि बीते दिनों प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से राज्य आपदा से प्रभावित हुआ है तथा कई प्रकार से हमारे प्रदेश को नुकसान जनहानि व पशु हानि हुई है। सभी अपनी ओर से आपदा पीड़ितों की मदद करें। इस दौरान उन्होंने आज यानी 16 सितंबर को अपने जन्मदिन को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए समर्पित किया। सीएम ने कहा कि सही मायने में यही मेरा (धामी) जन्मदिन होगा।