चंपावतः मां पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में धामी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 04:06 PM (IST)

चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा चंपावत में मां पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को पेयजल, बिजली आपूर्ति एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि शारदा घाट में स्नान के लिए जो लोग आते हैं, उनकी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हों। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों में तेजी लाते हुए उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

PunjabKesari

वहीं सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए यह मेला आजीविका का भी मुख्य साधन है, इसलिए मेले की समयावधि के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों को रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News