Dehradun: फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कंबोज ने CM धामी से की भेंट, अहम विषय पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 04:14 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में स्थित मुख्यमंत्री शासकीय आवास पर फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कंबोज ने सीएम धामी से भेंट की। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य के साथ प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सीएम ने कहा हमारी सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं। धामी ने कहा कि जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की मांग के दृष्टिगत प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को जर्मनी जैसे विकसित देशों में रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Image

बता दें कि इस अवसर पर फ्रैंकफर्ट सांसद सलाहकार सौरभ भगत, हेल्थ केयर के डायरेक्टर कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News