DA Hike: उत्तराखंड में पेंशनरों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 11:57 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) की दरों में वृद्धि की है। महंगाई भत्ता एवं राहत की दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दी गई है। जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।
वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में सोमवार को एक पत्र जारी किया है। जिसमें पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) की दरों में 3 प्रतिशत वृद्धि की गई है। दरअसल, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है। जिससे लगभग 40 हजार पेंशनर लाभाविंत होंगे।
