कांग्रेस सदस्यों ने उत्तराखंड विधानसभा से किया बहिर्गमन, सत्र की अवधि कम रखे जाने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 04:42 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने हंगामा करते हुए राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सदन से बहिर्गमन किया। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होते ही लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने जैसे ही अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्य खड़े हो गए और सत्र की अवधि कम रखे जाने का आरोप लगाते हुए सदन में राज्य सरकार के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। हालांकि, भारी शोरगुल के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ना जारी रखा और उसे पूरा किया।

दूसरी तरफ, हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष आर्य यह कहते सुने गए कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से विपक्ष को संरक्षण देने का आग्रह भी किया। सत्र की अवधि कम रखे जाने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान राज्यपाल का अभिभाषण, उस पर चर्चा के अलावा बजट भी रखा जाना है और इसमें विपक्ष को जनहित के मुद्दों को उठाने का समय नहीं मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अराजकता का माहौल है और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। उन्होंने जनता पर बिजली के ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर' थोपे जाने का भी आरोप लगाया और कहा कि इसे लेकर जनता आक्रोशित है।

इस बीच, कांग्रेस सदस्य जोर-जोर से नारेबाजी करते रहे और कुछ देर बाद उन्होंने सदन से बहिर्गमन कर दिया। सदन की कार्यमंत्रणा समिति ने फिलहाल 20 फरवरी तक का कार्यक्रम तय किया है। जिसमें 2025-26 के लिए प्रदेश का बजट भी पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News