CM योगी अपने पैतृक गांव पंचूर में बच्ची को दुलारा, पोती के साथ बिताया समय...देखिए वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:43 PM (IST)
Uttrakhand News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव उत्तराखंड के पंचूर में 3 दिन तक रहे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ बहुत ही सादगी के साथ वहां पर आए मेहमानों के साथ पेश आएं। इसके साथ ही अपने गांव में योगी आदित्यनाथ छोटे बच्चों को भी दुलार करते नजर आए। कई बच्चों को सीएम ने हाथों से चॉकलेट दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक वीडियो में एक छोटी बच्ची को दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बच्ची अविका उनकी नातिन है। योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक घर में बच्ची को दुलार कर रहे हैं।
योगी कुर्सी पर बैठी छोटी बच्ची को छोटी बोतल से पानी पिला रहे हैं। योगी ने इस छोटी बच्ची को अपने हाथों से पानी पिलाया और दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ देर तक बच्ची के साथ खेलते रहे।