आज नैनीताल भ्रमण पर CM धामी, पार्वती प्रेमा जगाती के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लेंगे भाग

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 10:03 AM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नैनीताल जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। वह सरस्वती विहार स्थित वह पार्वती प्रेमा जगाती, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 

अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री देहरादून से प्रस्थान कर 10:50 बजे सीधे डॉन बास्को विद्यालय के हिम्मतपुर स्थित हेलीपैड पहुचेंगे। वह यहां से कार से प्रस्थान कर सीधे पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पहुंचेंगे और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 2 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News