हरिद्वार पहुंचे CM धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में की शिरकत, योग गुरु और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे मौजूद
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 03:07 PM (IST)
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में शिरकत की। दरअसल, सामाजिक संगठन सेवा संस्थान द्वारा पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय युवा धर्म संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित योग गुरु स्वामी रामदेव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे। इस युवा धर्म संसद में देश के कई राज्यों से करीब दो हज़ार छात्र-छात्राएं शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कई चिंतक और विचारक पहुंचकर युवाओं से संवाद कर रहे हैं।
वहीं इस कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवाओं का भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में देश के युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में जाएं राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करें।