हल्द्वानी पहुंचे CM धामी, भीमताल बस हादसे में घायल हुए लोगों का जाना हाल; चिकित्सकों को दिए निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 04:05 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे है। जहां सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस हादसे के घायलों का हाल जाना। साथ ही डॉक्टरों को सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने के निर्देश दिए है।
वहीं, इस मौके पर कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि भीमताल में हुए बस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से एक मरीज की इलाज के दौरान आज सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हुई है।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। अब तक दो मरीजों को एफटीआई हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट कर दिया गया है।