CM धामी ने टिहरी के अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया कोटि-कोटि नमन, ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 12:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी 25 जुलाई को टिहरी के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देवभूमि के वीर सपूत, अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी ने राष्ट्र की स्वाधीनता में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ-साथ टिहरी जनक्रांति को नई ऊर्जा देने का कार्य भी किया। मातृभूमि की सेवा को समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्तम्भ है।

बता दें कि प्रजामण्डल के संस्थापक, टिहरी रियासत की राजशाही के विरुद्ध विद्रोह करके 84 दिनों की भूख हड़ताल द्वारा श्रीदेव सुमन जी ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड की धरती के एक ऐसे महान अमर बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सपूत का नाम है, जो एक लेखक, पत्रकार और जननायक ही नहीं बल्कि टिहरी की ऐतिहासिक क्रांति के भी महानायक थे। मात्र 29 वर्ष की अल्पायु में ही वे अपने देश के लिए शहीद हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News