बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर CM धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 02:46 PM (IST)

देहरादूनः भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।  

दरअसल,सीएम धामी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शासकीय आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की अद्वितीय मिसाल है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना होगा।

बता दें कि बाबा साहब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ ही अनेक भाषाओं के जानकार भी थे। उन्होंने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक न्याय व समानता की अद्वितीय मिसाल पेश की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News