CM धामी ने दिल्ली देहरादून हाईवे का किया निरीक्षण, कहा-  एलिवेटेड हाईवे बेहद महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 06:11 PM (IST)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज रविवार को निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एलिवेटेड हाईवे (Delhi Dehradun Elevated Highway) का निरीक्षण किया। इसके बाद CM धामी डाट काली मंदिर के पास निर्माणाधीन टनल में भी गए। निर्माण कार्यों को देखने के बाद सीएम काफी संतुष्ट नजर आए।

PunjabKesari

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली से देहरादून तक बन रहे अत्याधुनिक एलिवेटेड हाईवे के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।इसके बाद CM धामी डाट काली मंदिर के पास बन रही टनल पर पहुंचे। जहां उन्होंने उसके आसपास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून तक बन रहा एलिवेटेड हाईवे बेहद महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके बन जाने के बाद राजधानी दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News