'भारत दर्शन' कार्यक्रम का CM धामी ने किया शुभारंभ, विभिन्न राज्यों में छात्रों को शैक्षिक भ्रमण करने का दिया मौका
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 04:05 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ननूरखेड़ा, देहरादून में आयोजित भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, इस मौके पर भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं को सीएम के द्वारा किट का वितरण किया गया। इसी के साथ ही सीएम धामी ने विकासखण्डवार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण के लिए फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 157 छात्र-छात्राओं को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों का भ्रमण करने का मौका मिलेगा। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को अन्य राज्यों की विविध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना से परिचित होने का अवसर मिलेगा। सीएम ने कहा कि भारत-दर्शन कार्यक्रम से छात्रों में एक विशेष अनुभूति जागृत होगी, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र – छात्राओं को देश के विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक, शैक्षिक महत्व वाले स्थलों के भ्रमण पर भेज रही है। वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां टॉपर बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा है। पहला दल आज हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर भेजा गया है। इसके अलावा राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई अन्य कार्य भी कर रही है। जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।