उत्तरकाशी के बड़कोट में CM धामी ने की जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से की वोट की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:12 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टार प्रचारक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को सीएम धामी ने उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इसी के साथ ही मतदाताओं से वोट की अपील की।

Image

मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम धामी ने बड़कोट पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत, नगर पालिका पुरोला से भाजपा प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी और नौगांव नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार के पक्ष में वोट मांगें। सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में जहां हमारी सरकार हर एक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। वहीं कांग्रेस वोट के लालच में तुष्टिकरण और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है।

Image

सीएम धामी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की राष्ट्रवादी और विकास प्रिय जनता नगरीय विकास के लिए 23 जनवरी के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News