38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में CM धामी ने की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 10:07 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, इस बैठक के दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिसमें उनके रहने, भोजन, परिवहन और आयोजन स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था की निगरानी नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी। ताकि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो और वे पूरी तरह से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इसी के साथ ही धामी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं और आयोजन स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Image

सीएम ने कहा कि यह उत्तराखण्ड के लिए एक विशेष अवसर है जब पूरे देश की निगाहें देवभूमि पर होंगी। इस आयोजन में उत्तराखंडवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी ताकि यह आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारे खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बने। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News