हास्य कलाकार ''घन्ना भाई'' के निधन पर CM धामी ने जताया दुख,कहा- आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_52_028254956single264.jpg)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि 'घन्ना भाई' सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'एक्स' पर लिखा," उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। आपकी सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया। उत्तराखंड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।"
आपको बता दें कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे। देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। काफी लंबे समय से हास्य कलाकार घनानंद की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते चार दिन से वो वेंटिलेटर पर थे। वहीं, आज यानी मंगलवार को वह दुनिया को अलविदा कह गए है। अब उनकी मौत की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर है।