नैनीतालः भीमताल के समीप बस हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, स्थानीय प्रशासन को तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:57 PM (IST)
देहरादूनः आज यानी 25 दिसंबर को नैनीताल के भीमताल में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां भीमताल आमडली के पास यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है। इस घटना में दर्जनों लोग घायल हुए है। जबकि 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल में बस दुर्घटना पर दुख जताया है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, 'भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।'
बता दें कि इस हादसे में घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेस्क्यू अभियान को और तेज करने का हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है।