केदारघाटी के ब्यूंग गांव में बादल फटने से मची तबाही, दो होटलों के अंदर घुसा मलबा

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 11:23 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न है। वहीं तेज बारिश के चलते केदारघाटी के ब्यून्ग गांव के ऊपर बादल फटने से काफी नुकसान हो गया। इसमें लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, बीते गुरुवार की देर रात में  केदारघाटी के ब्यूंग गांव के ऊपर बादल फटने से हाहाकार मच गया है। इसमें केदारनाथ हाईवे से सटे दो होटलों के भीतर मलबा घुस गया, जिससे रात्रि को ही होटल के भीतर सो रहे यात्रियों को अन्य सुरक्षित जगह भेजा गया। वहीं गांव के एक तोक में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। केदारघाटी के ब्यून्ग गाँव में पैदल मार्ग पर भारी मलबा गिरने से कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस आपदा की मार झेल रहे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News