Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद CM धामी ने दी हार्दिक बधाई

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 10:07 AM (IST)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई व आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं।" वहीं, क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, जिससे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की स्थिति और मजबूत हो गई है।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मैच में विराट कोहली के नाबाद शतक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। भारत ने 241 रनों का लक्ष्य 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हासिल कर लिया। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त खुशी देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News