Chamoli News: गोविंदघाट में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटा, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही ठप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 01:16 PM (IST)

Chamoli News: आज यानी बुधवार की सुबह गोविंदघाट में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटा है। वहीं, इस घटना से हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, पुलना, भ्यूंडार, घांघरिया गांव को जोड़ने वाला पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते आवाजाही ठप हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 10.15 बजे गोविंदघाट गुरुद्वारा के ठीक पीछे निर्मित मोटर पुल पहाड़ की चट्टान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के साथ-साथ पुलना व भ्यूंडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के दूसरी ओर फंस गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कहा कि प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को घटना स्थल का सॉल्यूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सॉल्यूशन प्लान मिलते ही यहां अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि यद्यपि अभी श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा प्रारंभ होने में काफी समय है। तब तक कुछ ना कुछ ठोस व्यवस्था कर दी जाएगी। बता दें कि यह पुल लगभग 110 मीटर लंबा है। जिससे सभी प्रकार के हल्के वाहन आर पार आया जाया करते थे। वहीं, इस पुल के टूटने पर आवाजाही ठप हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News