चमोलीः पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने से बॉर्डर हाईवे बंद,सैन्य छावनियों समेत दर्जनों गांव का आवागमन ठप

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 02:17 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से भले ही बारिश में कुछ कमी आई है। लेकिन पहाड़ियों के टूटने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच भारत-चीन की सीमा को जोड़ने वाला मलारी नीति बॉर्डर हाईवे के थोड़ा आगे पहाड़ी टूटने से मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक मलारी नीति बॉर्डर हाईवे लाता नामक स्थान से थोड़ा आगे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने के कारण मार्ग बंद हो गया है। गनीमत रही कि जब पहाड़ी का यह बड़ा हिस्सा टूट रहा था तो उस समय सड़क से कोई वाहन या पैदल व्यक्ति नहीं गुजर रहा था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं मलारी नीति बॉर्डर हाईवे बंद होने के कारण अग्रिम चौकियों में स्थित सैन्य छावनियों समेत बॉर्डर में रहने वाले दर्जनों गांव का आवागमन ठप हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News