हल्द्वानी में अतिक्रमण पर फिर गरजा बुलडोजर, मेयर की कमान संभालते ही एक्शन में आए गजराज बिष्ट
punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 03:21 PM (IST)
हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, इस मौके पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट मौजूद रहे। बता दें कि प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान हल्का विरोध भी हुआ। साथ ही दुकानों के आगे से अतिक्रमण भी हटाया गया।
"अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने अतिक्रमणकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, इस अभियान के दौरान मेयर बिष्ट नगर निगम की टीम की हौसला अफजाई करते दिखाई दिए। मेयर गजराज सिंह बिष्ट की मौजूदगी में बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित लाइन नंबर आठ में दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया। बिष्ट ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले अतिक्रमण हटाया जाए। इसी के साथ ही मेयर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। खुद अतिक्रमण हटाएंगे तो नुकसान नहीं होगा। बुलडोजर चलेगा तो नुकसान होगा।
"अतिक्रमण पर आगे भी चलता रहेगा बुलडोजर"
वहीं,अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने पुलिस की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया। इस मौके पर मौजूद नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है और बुलडोजर आगे भी चलता रहेगा।
